बड़ी कार्रवाई–जेल में बंद गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ने में जुटी पुलिस..सीआइए स्टाफ की शिकायत पर जेल में बंद छह हवालाती नामजद

मोबाइल के माध्यम से नामचीन हस्तियों को धमकाने से लेकर फिरौती लेने का संदेह

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.नितिन धवन.कपूरथला।

विश्व प्रसिद्ध सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस जेलों में बंद गैंगस्टर व उनके गुर्गों का नेटवर्क ब्रेक करने में जुट गई है। सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद से उभरे गैंगवार के हालात से निपटने के लिए पुलिस ने जेलों में बंद बदनाम अपराधियों पर केस दर्ज करके प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कड़ी से कड़ी जोड़ने का सिलसिला तेज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, जेल में बैठकर मोबाइल के जरिये नामवर व अमीर लोगों को फोन पर डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकियां देकर अपने साथियों के जरिये वसूली करने के मामले में सीआइए स्टाफ कपूरथला की पुलिस ने मॉडर्न जेल में बंद छह हवालातियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। थाना कोतवाली में दर्ज केस में इन हवालातियों में कुछ गैंगस्टर और कुछ का सूबे और उससे बाहर बदनाम गैंगस्टरों के के साथ संपर्क होने के चलते मामला दर्ज किया गया हैं।

मुखबिर से मिली थी खास इतलाह

सीआइए स्टाफ के एसआई जसबीर सिंह की शिकायत पर दर्ज केस के अनुसार जसबीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ कांजली रोड पर गश्त कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें मुखबिर खास से इतलाह मिली की कि मनबीर सिंह निवासी राजोके तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव ढिल्लो निवासी गांव कमालपुर सुल्तानपुर लोधी, सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी गांव तोती सुल्तानपुर लोधी, सोहन लाल उर्फ काला निवासी गांव थादिया बंगा एसबीएस नगर, जरनैल सिंह उर्फ चैरी निवासी बटाला और गुरप्रीत सिंह एनडीपीएस एक्ट, लूटपाट, धमकाने और कत्ल के विभिन्न मामलों के तहत मॉडर्न जेल कपूरथला में बंद हैं। इन लोगों ने जेल के अंदर किसी भी तरह से मोबाइल फोन छुपाकर रखे हुए हैं। इन मोबाइल के जरिये ये जेल के अंदर से अपना पूरा नेटवर्क चला रहे हैं। 

डरा-धमका कर मोटी रकम फिरौती के रुप में मांगते

जेल में बैठे-बैठे ये लोग नामचीन हस्तियों, अमीर लोगों को फोन पर डरा-धमकाकर जान से मारने की धमकियां देते हैं और बाहर अपने साथियों की मदद इनसे मोटी रकम वसूलते हैं। इन हवालातियों के पेशेवर अपराधियों व गैंगस्टर से संपर्क होने के चलते पीड़ित लोग पुलिस में शिकायत नहीं देते और न ही इनके खिलाफ मुंह खोलते हैं। जेल में बैठे-बैठे ये लोग नशा, अवैध हथियार खरीदने के लिए रकम का बंदोबस्त करके चिट्टा(हेरोइन) व अन्य नशीले पदार्थ बिकवाने और हथियार की नोक पर फिरौतियां लेने का काम करते हैं। 

असल मकसद जानने में जुटी पुलिस

कथित अपराधियों के खिलाफ सीआइए स्टाफ की शिकायत पर थाना कोतवाली में इन हवालातियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने कहा कि जेल में बंद इन आरोपियों को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाने के बाद इनके असल मकसद के बारे में पता चलेगा।

100% LikesVS
0% Dislikes