एसएनई नेटवर्क.फगवाड़ा (कपूरथला)।

यहां के एक्सिस बैंक की एक शाखा में भीषण आग लग गई। घटनाक्रम देर रात 11 बजे का बताया जा रहा हैं। शाखा फगवाड़ा के निकटवर्ती गांव दरवेश की बताई जा रही हैं। प्राथमिक जांच में आग लगने की असल वजह बिजली की तारों की शार्ट-सर्किट बताया जा रहा हैं। एक अनुमान के मुताबिक, बैंक शाखा का लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। गनीमत रहा कि किसी प्रकार से कोई जान का नुकसान नहीं हैं। घटनाक्रम के बारे स्थानीय लोगों को पता चला तो बैंक मैनेजर को फोन पर सूचित किया।
सूचना पाने पर संबंधित थाना की पुलिस फोर्स एवं दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग की लपटें लगभग आधा किलोमीटर क्षेत्र तक अहसास की गई। आस पास के क्षेत्र में काफी धुआं हो गया। खबर लिखे जाने तक राहत कार्य चल रहा था। आग पर काबू पाने की जानकारी हासिल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि बैंक का कंप्यूटर सिस्टम बिल्कुल तबाह हो चुका हैं। फर्नीचर एवं काफी आवश्यक दस्तावेज आग में राख हो गए।
बताया जा रहा है कि बैंक की शाखा के पास एक रिहायशी क्षेत्र भी पड़ता है। लेकिन आग की लपटें सिर्फ बैंक की शाखा तक ही सीमित रहीं। अन्यथा काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। आग लगने की वजह बिजली की शार्ट सर्किट सामने आई। फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम के बारे बैंक मैनेजर ने अपने मुख्यालय को फोन पर बता दिया हैं। जल्द, इस पूरे घटनाक्रम से संबंधित एक रिपोर्ट भेजी जाएगी। सोमवार मुख्यालय से एक टीम बैंक शाखा का जायजा लेने के लिए पहुंच सकती हैं। उसमें बैंक के नुकसान एवं दस्तावेज से संबंधित प्रक्रिया को पूरा किया जाएंगा।