वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
देश की सेवा करने वाले एक पूर्व सेना के अधिकारी एवं उनकी पत्नी को घर से जलील कर धक्के मार बाहर कर दिया। इस मामले में एक पार्षद, बेटा-बहू सहित कुल 2 दर्जन के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। किसी की गिरफ्तारी के बारे अब तक पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की। मामला, पंजाब के कपूरथला में स्थित गांव भगवानपुरा का बताया गया।
पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड कैप्टन गुरबचन सिंह ने पुलिस ने बताया कि उसके 2 बेटे तथा 2 बेटियां हैं और सभी शादीशुदा हैं। उनके दोनों बेटे विदेश में रहते हैं। जबकि वह तथा उनकी पत्नी अपने गांव भगवानपुर में रहते हैं। उनका छोटा बेटा चरणजीत सिंह बहू नवजोत कौर तथा पार्षद परमजीत सिंह सहित 14-15 अज्ञात लोग उनके घर में जबरदस्ती घुस आए और कहने लगे कि हम बात करने आए हैं। बातों-बातों में उन्होंने उसे तथा उसकी घरवाली को धक्के मार कर घर से निकाल दिया और घर पर कब्जा कर लिया।
फिलहाल, दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी अपने किसी रिश्तेदार के घर रह रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।