ये होते है सच्चे निहंग……….जान जोखिम में डाल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोचा, व्यापारी को गोली मार भाग रहे थे…जानें मामला किस क्षेत्र …………?

SNE NETWORK.KAPURTHALA.

सिख कौम पूरे विश्व में अपनी बहादुरी की वजह से जानी जाती है। खासकर, निहंग सिंह की जांबाजी को तो हर कोई सलाम करने से भी नहीं पीछे हटता है। वह हमेशा ही अपनी जान जोखिम डाल कर इंसानियत की जान बचाने में अपना पूरा दम लगा देते है। ताजा, मामला पंजाब के जिला कपूरथला के एक क्षेत्र से जुड़ा है। यहां पर एक व्यापारी को गोली मारकर उसकी नकदी लेकर भाग रहे 2 बदमाशों को अपनी जान जोखिम में डाल कर दबोच लिया। इनकी जांबाजी को प्रशासन से लेकर  कारोबारी समुदाय तथा जनता से जुड़े हर वर्ग के लोग प्रशंसा कर रहे है, तथा उन्हें ठोक के सलाम भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि व्यापारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी। पुलिस के शीर्ष अधिकारी मुताबिक , अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में सारा घटनाक्रम कैद हो चुका है। अपराधियों से पिस्टल तथा दातर बरामद कर लिया गया। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पूर्व में इनके खिलाफ कितने आपराधिक मामले दर्ज है। 

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि गांव काला संघिया के बाजार में किराने की दुकान करने वाले नरेंद्र कुमार की दुकान पर देर रात लगभग 10 बजे 2 बाइक सवार युवक आए और आते ही उन्होंने दुकानदार पर बंदूक तान दी। दूसरे बदमाश ने दातर दिखाकर 6 हजार रुपये की नकदी लूट ली। जब दुकानदार के विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने लगे। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोल भी बरामद किए हैं। घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को वहां से गुजर रहे 2 निहंगों ने काबू किया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया।

100% LikesVS
0% Dislikes