विदेश से आई रंगदारी मांगने की काल……..1 करोड़ दे दो….अन्यथा तुम्हे तथा तुम्हारे परिवार को मार दिया जाएगा, आशंका, किसी गैंगस्टर का है काम

RANSOM MONEY THREAT CALL

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

पंजाब में रंगदारी मांगना अब आम बात हो चुकी है। ताजा मामला, पंजाब के जिला कपूरथला के एक व्यवसायी से जुड़ा है। उसे विदेशी नंबर से कॉल कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई। मामला, पुलिस के पास पहुंच चुका है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। प्राथमिक जांच में किसी गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने से जुड़ रहा है। फिलहाल, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं करते हुए जांच का हवाला दिया। 

क्या है पुलिस का तर्क

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना कोतवाली में पड़ते एक गांव निवासी सुखबीर सिंह (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को बताया कि वह 11 जनवरी को गोइंदवाल रोड स्थित अपने ग्रॉसरी स्टोर के ऑफिस में बैठा था, तभी उसके मोबाइल फोन पर (+447424658521) नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। जिसमें फोन करने वाले ने उसको धमकी देते हुए कहा कि तुम इंग्लैंड से आए हो और बहुत ज्यादा पैसे लेकर आए हो। आप एक करोड़ रुपये का इंतजाम करो, नहीं तो आपको और आपके एनआरआई भतीजे का बुरा हाल कर देंगे। 

इस धारा के तहत मामला दर्ज

एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित व्यक्ति कुछ वर्ष पहले दुबई से आया था और उसने वापस आकर यहां पर एक ग्रोसरी स्टोर खोल लिया था। 

उधर, डीएसपी सब-डिवीजन दीप करण सिंह ने बताया कि पुलिस की टेक्निकल टीम इस मामले में गंभीरता से काम कर रही है। जल्दी ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes