एमके सोनी. कपूरथला।
कबड्डी टूर्नामेंट को सपोर्ट करना समीपतर्वी गांव के एक जमींदार को तब महंगा पड़ गया, जब उसे पुर्तगाल के नंबर से धमकी दी गई। इसमें कॉल करने वाले खुद को गैंगस्टर अर्श डल्ला बताते हुए 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। थाना सदर में पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी सब-डिवीजन दीप करण सिंह ने बताया कि इस मामले की टेक्निकल स्तर पर जांच की जा रही है।
धमकी में इस भाषा का किया इस्तेमाल
पुलिस को दी शिकायत में जसविंदर सिंह निवासी गांव खेड़ा दोनां ने बताया कि उसका भारतीय नंबर पर 12 मार्च की दोपहर एक बजे पुर्तगाल के नंबर +351960208655 से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे 25 लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि मैं अर्श डल्ला बोल रहा हूं…जसविंदर सिंह तुझे यह बताना है कि तेरा बेटा और तू जो टूर्नामेंट करवाते फिर रहे है और जुगराज हमारे भाई के खिलाफ चलते हैं, तेरा सब मालूम है हमें, जहां मिल गए, वहीं मारेंगे। यदि पैसे न दिए तो मरने के लिए तैयार रहो।