वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
अक्सर गुम हुए मोबाइल कम ही मिल पाते है। क्योंकि, जिसके हाथ गुम हुआ मोबाइल लग जाता है, उसकी नीयत तत्काल ही बेइमान हो जाती है। लेकिन, पुलिस ने इन सब कयासों पर विराम लगाते हुए साइबर तकनीक के माध्यम से गुम हुए 38 मोबाईल बरामद कर लिए है। इतना ही नहीं, पुलिस ने इनके असली मालिकों को संपर्क कर उनके मोबाइल सुपुर्द भी कर दिया। इस काम के लिए पुलिस को शबाश देना भी बनता है। यह कमाल जिला कपूरथला की पुलिस प्रमुख आईपीएस एसएसपी गौरव तूरा की बदौलत हुआ। मोबाइल मिल जाने के उपरांत असली मालिकों के चेहरे पर आज अलग ही मुस्कान दिखाई दी। सभी ने कैमरे के समक्ष पुलिस तथा पुलिस प्रमुख की खूब प्रशंसा भी की तथा उनका तह दिल से धन्यवाद किया।
क्या था पूरा मामला..समझिए इस खास रिपोर्ट में……?
दरअसल, पिछले समय जिला कपूरथला के विभिन्न क्षेत्र से मोबाइल गुम हुए। सभी ने इस बारे अलग-अलग तरीके से शिकायत दर्ज कराई। मामला, जब पुलिस प्रमुख के पास पहुंचा तो उन्होंने इसे काफी गंभीरता से लिया। एक विशेष टीम को इन मोबाइल को ढूंढने के लिया लगाया गया। टीम ने साइबर तकनीक के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया। एक-एक करके सभी मोबाइल को बरामद कर लिया गया। खास बात यह रही है कि कुछ मोबाइल प्रदेश के बाहरी राज्यों से बरामद किया गया। पता चला है कि इस टीम ने मोबाइल को ढूंढने के लिए बहुत कड़े प्रयास किए। पुलिस प्रमुख ने उक्त टीम की खूब प्रशंसा की है तथा उनकी एक अच्छी रिपोर्ट बानकर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई।

…इतने लोग ही पहुंच पाए
शनिवार को पुलिस ने उन लोगों को संपर्क किया, जिनका मोबाइल गुम हो गया था। उन्हें सिविल लाइन पहुंचने के लिए बुलाया गया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने 38 मोबाइल बरामद किए। लेकिन, मोबाइल को हासिल करने वाले सिर्फ 26 लोग ही पहुंच पाए। अगर बाद में कोई अपने मोबाइल लेने के लिए आता है तो उन्हें भी सुपुर्द कर दिया जाएगा। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है, पुलिस आम-जनता की सेवा में सदैव खड़ी है।
..यहां-यहां दर्ज हुई थी शिकायत
SSP ने कहा कि जिले के विभिन्न थानों में स्थापित साँझ केदो में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट पीड़ितों दवारा दर्ज करवाई गई थी। लोगों की शिकायत को काफी गंभीरता से लिया गया। उन्होंने सोच लिया था कि कैसे भी करके इन मोबाइल को ढूंढ कर असल मालिकों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, 38 मोबाइल बरामद किए, जिनमें 26 लोग अपना मोबाइल ले जा चुके है। भविष्य में भी उनकी तरफ से इसी प्रकार निरंतर काम चलता रहेगा।
जनता से अपील
SSP ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी का भी अगर कोई मोबाइल फोन गुम या चोरी होता है तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित थाने या साँझ केंद्र में दी जाए ताकि समय पर कार्रवाई करते हुए गुम हुए मोबाइलों की ढूंढ कर असली मालिकों तक पहुंचाया जाए। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी ने यह भी बताया कि यह बरामद किए गए मोबाइल फोन गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार है। हालांकि स्नैचिंग किए गए मोबाइलों की तलाश के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं।