AMRITSAR से आई 4 करोड़ की खेप….नाका पर दबोच लिए 3 तस्कर, आशंका—सरहद पार से जुड़ रहे तार 

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

यहां पर 3 नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया। मामला, पंजाब के जिला कपूरथला से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि सभी एक कार में सवार होकर अमृतसर से आ रहे थे। इनमें एक 18 साल से कम आयु ( नाबालिग) पाया गया। हेरोइन की खेप 700 ग्राम (लगभग 4 करोड़) की बरामद हुई। कहां से लेकर आ रहे थे। किन-किन को आगे सप्लाई करनी थी। इस बारे पुलिस ने पता लगाने में जुट चुकी है। पकड़े गए कथित अपराधियों की पहचान गुरतेज सिंह, ओंकार सिंह दोनों जिला लुधियाना तथा जालंधर के निवासी है। गिरफ्तारी ढिलवां नाका के पास हुई। इस बात की पुष्टि, पुलिस अधिकारी रमनदीप सिंह ने की। अदालत ने 2 कथित अपराधियों को 3 दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि, नाबालिग को होशियारपुर की जुवेनाइल जेल में भेजने का आदेश दिया गया। 

सरहद से खेप लाने की आशंका

इस मामले से जुड़े एक पुलिस सूत्र ने बताया कि उनकी प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि कथित तस्करी का धंधा कुछ साल से कर रहे है। वह अमृतसर के पास एक सरहदी गांव से नशा खरीद कर लाए थे। उस तस्कर का नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। क्योंकि, इससे जांच पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। जांच टीम यह मान कर चल रही है कि किसी तरह से पकड़े गए तस्करों से बड़े नशे सौदागरों का पता लगाया जा सके, ताकि, उन्हें इस केस में बड़ी सफलता हासिल हो सके। इस केस में सरहद पार का लिंक भी जुड़ रहा है। फिलहाल, जांच टीम ने इस बारे कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। 

जानिए, कैसे हुई गिरफ्तारी

थाना ढिलवां पुलिस को एक खास इनपुट मिली थी कि अमृतसर से एक कार रवाना हुई है। उस कार में कुल 3 सवार है। उनके पास नशे की खेप है। किसी भी समय जा पर पहुंच सकते है। पुलिस टीम ने नाका लगा दिया। हर वाहन की तसल्ली से तलाशी लेनी आरंभ कर दी। इस बीच अमृतसर से एक कार को रोका गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उन्हें वहां से 700 ग्राम (लगभग 4 करोड़ का नशा) बरामद हुआ। हिरासत में तत्काल ले लिया गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पकड़ी गई कार किस के नाम पर थी, यह अभी तक नहीं पता चला है। फिलहाल, कार को कब्जे में लेकर थाना में खड़ी कर दी गई। उधर, जिला पुलिस प्रमुख गौरव तूरा ने पुलिस टीम की प्रशंसा की।

100% LikesVS
0% Dislikes