वरिष्ठ पत्रकार.फगवाड़ा (कपूरथला)।
यहां पर एक दंपत्ति का सरेआम घर से अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता जिला गुरदासपुर के रहने वाले हैं। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका हैं। पीड़ित दंपत्ति की पहचान सोनू तथा उसकी पत्नी ज्योति निवासी फगवाड़ा, पीछे से श्री हरगोबिंदपुर के तौर पर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच पड़ताल आरंभ कर दी। प्राथमिक जांच में मामले के पीछे पैसे के लेनदेन की बात सामने आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, दंपत्ति सोनू एवं ज्योति पिछले कुछ समय से फगवाड़ा के परम नगर में किराए की कोठी में रह रहे थे। उनके पास एक कार में कुल संख्या 6 के करीब लोग आए। दंपत्ति के निजी सुरक्षा कर्मियों को वहां से बाहर से जाने के लिए बोल दिया दिया। कुछ देर उपरांत घर लौटे निजी सुरक्षा क्रमियों ने देखा कि घर में खून बिखरा पड़ा हैं। सामान एकदम उथल-पुथल था तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। घर में दंपत्ति उपस्थित नहीं थे।
केस से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी सुरक्षा कर्मियों के बयान पर कुल 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घर में लगी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आरंभ हो चुकी हैं। जल्द ही कथित अपराधियों को पकड़ लेने का पुलिस दावा कर रही हैं। उधर, क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं।