दो अलग-अलग वाहनों को ठोका, एक व्यक्ति गंभीर, मरने वाला रिटायर्ड एएसआई
हादसे के बाद पुलिस वाला बेसुध सड़क पर ही लेटा रहा, गाड़ी सड़क किनारे खेतों में पलटी
शाम पांच बजे बेगोवाल के पास गांव डॉलोवाल में हुआ हादसा
M.K SONI.बेगोवाल(कपूरथला)।
नशे में धुत्त पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर(एसआई) ने अपनी कार से गांव डॉलोवाल के पास एक के बाद एक्टिवा व स्कूटर सवारों को कुचल दिया। जिससे एक्टिवा सवार पूर्व एएसआई की मौके पर मौत हो गई। जबकि स्कूटर सवार चालक गंभीर जख्मी हो गया। हादसे के बाद एसआई जहां बेसुध होकर सड़क पर ही लेट गया और उसकी ब्रेजा कार पलटियां खाकर सड़क किनारे खेतों में पलट गई।

हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों ने गुस्से आकर नशे में धुत पुलिस वाले की धुनाई कर दी। थाना बेगोवाल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और नशे में धुत्त पुलिस कर्मी को मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले गए। थाना बेगोवाल की पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह व थाना बेगोवाल के एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे एसआई राजिंदर सिंह निवासी गांव माड़ी बुच्चियां (गुरु हरगोबिंद पुर) नशे की हालत में अपनी ब्रेजा कार नं.पीबी-06 बीजी-0993 पर सवार होकर बेगोवाल से नडाला की तरफ आ रहा था। जब वह गांव डॉलोवाल के पास पहुंचा तो उसने एक्टिवा पर दूध लेकर घर जा रहे पूर्व एएसआई निर्मल सिंह निवासी गांव डॉलोवाल को टक्कर मार दी और फिर स्कूटर सवार एक अन्य व्यक्ति को भी जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे से दोनों दोपहिया वाहन सवार गंभीर जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे में पूर्व एएसआई निर्मल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एसआई राजिंदर सिंह की कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में पलट गई।

एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नशे में धुत्त एसआई को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले गए। एसएचओ ने बताया कि स्कूटर सवार जख्मी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके बारे में पुलिस पता कर रही है। वहीं, इस हादसे के बाद रोड पर लोग एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस कर्मी इतना नशे की हालत में था कि वह गाड़ी से निकल कर जमीन पर ही बेसुध गिर गया। उसे कोई होश नहीं था। सूचना मिली है कि गुस्साए लोगों ने उसकी धुनाई भी की। एसएचओ रमनदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।