वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
पंजाब के सुभानपुर में मंगलवार की सुबह कपूरथला डिपो से टांडा जाने के लिए निकली पीआरटीसी की बस सुभानपुर रोड पर गांव ताजपुर-मुस्तफाबाद के बीच एक अन्य वाहन को बचाते हुए पलट गई। बस के पलटते ही सवारियां में चीख-पुकार मच गई और आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत बस के ड्राइवर, कंडक्टर और सवारियां को बाहर निकाला शुरू कर दिया। इस हादसे में कई सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। जबकि बाकी सवारियों को दूसरी बस की व्यवस्था करके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
पीआरटीसी बस नं.पीबी-09 एस-3705 के ड्राइवर सतेंद्र पाल सिंह निवासी पट्टी तरनतारन ने बताया कि यह बस रोजाना कपूरथला से टांडा रूट के लिए रवाना होती है। मंगलवार को ही बस तय समय पर चलकर सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर नडाला-सुभानपुर रोड पर गांव ताजपुर-मुस्तफाबाद मोड़ पर पहुंची तो सामने से एक वाहन आ रहा था, जिसे साइड देकर बचाने के चक्कर में वह बस साइड करने लगा तो अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया।
जिससे बस पक्की सड़क से कच्चे रास्ते पर उतर कर पलट गई। उसने बताया कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को छुट्टी की वजह से बस में सवारियां कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा होता। ड्राइवर ने बताया कि हादसे के समय बस में केवल 6-7 सवारियां ही थी, जिनमें एक प्रवासी और उसे मामूली चोटें आई हैं।