वरिष्ठ पत्रकार.फगवाड़ा (कपूरथला)।
फगवाड़ा के एक युवक की बेल्जियम में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड की सूचना फगवाड़ा पहुंचने पर शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान कबड्डी प्रमोटर व समाजसेवी बख्तावर सिंह बाजवा उर्फ बलौरा निवासी हदियाबाद फगवाड़ा के रूप में हुई।
बख्तावर सिंह काफी लंबे समय से बेल्जियम में अपना बिजनेस कर रहा था और अक्सर समाज सेवा के कामों के लिए फगवाड़ा में आया करता था। मृतक के परिजनों के अनुसार 8-10 गाड़ियों में सवार होकर बड़ी गिनती में हथियारों से लैस हमलावर उनके घर पर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बेल्जियम में किसी गुरुद्वारा साहिब में होने वाले चुनाव को लेकर बख्तावर सिंह की हत्या की गई है।