BIG NEWS…….इस परिवार पर हो गया जानलेवा हमला, मची चीख-पुकार……पैसों से भरा बैग ले हुए फरार….CCTV में कैद हुई घटनाक्रम

HAMLA SHARP WEAPONS BY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।  

इस शहर से बहुत बड़ी खबर सामने आई। एक पटाखा व्यापारी तथा उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने वालों की कुल संख्या 20 बताई जा रही है। इस हमले में व्यापारी तथा उसकी गर्भवती पत्नी तथा 2 रिश्तेदार बुरी तरह से जख्मी हो चुके है। मामला, पंजाब के कपूरथला शहर से  जुड़ा है। आरोप लगे है कि हमलावर व्यापारी के पैसों का बैग छीन कर फरार हो चुके है। पता चला है कि उस बैग में लाखों रुपए की नकदी थी। फिलहाल, किसी पुलिस अधिकारी ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की। पुलिस ने 2 दर्जन के करीब लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सारा मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुके है। किसी ने घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। 

पीड़ित पटाखा मार्केट के व्यापारी बलराम ढींगरा ने बताया कि शाम को कुछ लोग उसके स्टाल पर पटाखा खरीदने आए थे जिन्होंने पटाखों के पैसे दिए तो उसमें कुछ नोट संदिग्ध होने के चलते उनको बदलने के लिए कहा गया जिसके बाद उन्होंने झगड़ा करना शुरू कर दिया। हालांकि उस समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मामला शांत करवा दिया और वह स्टाल से चले गए, लेकिन रात को वह अपने 15-20 साथियों के साथ मार्केट में आए और उन्होंने उस पर तथा उनके भांजे जसकरण पर दातर, डंडे और ईंटों से हमला कर घायल कर दिया जिसको सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बलराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमला करने वालो ने मौके पर मौजूद उसकी पत्नी पर भी हमला किया, जोकि गर्भवती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि  आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया। जल्द ही सभी को पकड़ लेने का पुलिस दावा कर रही है। 

100% LikesVS
0% Dislikes