BIG NEWS…फिर से दहला PUNJAB का शहर कपूरथला……चावल व्यापारी के घर बदमाशों ने चला दी गोलियां, परिवार सहमा, पुलिस जांच में जुटी

RICE MILL BUSINESSMEN IN FRONT GATE (K.P.T)

एम.के.सोनी.कपूरथला। 

कपूरथला के मोहल्ला परमजीत गंज में देर रात एक चावलों के व्यापारी के घर के बाहर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटना घटी है। सूत्रों की माने तो इस घटना में बदमाशों ने 5 राउंड फायर किये है। वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी और सिटी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी दीपकरण सिंह ने बताया कि घटनास्थल से एक चला हुआ कारतूस बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। 

..जानिए, कितने बजे चली गोलियां

जानकारी के अनुसार मोहल्ला परमजीत गंज वासी एक चावलों के व्यापारी के घर के बाहर आधी रात लगभग 11:45 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान एक गोली व्यापारी के मुख्य द्वार पर भी लगी है। मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने जांच शुरू करते हुए घटनास्थल से एक चला हुआ कारतूस भी बरामद किए हैं। हालांकि व्यापारी खुलकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। 

जांच में आया यह सामने

प्राथमिक जांच में किसी पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग की घटना होने की बात सामने आ रही है। सिटी थाना पुलिस मेल की जांच कर रही है। और घटनास्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes