वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।

एक मोबाइल शोरूम पर अज्ञात बदमाशों ने रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे शोरूम के शीशे चकनाचूर हो गए और स्टाफ पूरी तरह से सहम गया। बताया जा रहा है कि कुल 25 राउंड फायर होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन चुका है। फायरिंग करने वाले बदमाश जहां सीसीटीवी में कैद हो गए। इस वारदात के पीछे हरियाणा के गैंगस्टर सौरव गंदोला का नाम सामने आया। फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट चुकी है। इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि हरियाणा के गैंगस्टर सौरव गंदोला ने उक्त कारोबारी से पांच करोड़ रुपये की रकम मांगी है। उधर, पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने रंगदारी के लिए फायरिंग की बात कबूलते हुए एक करोड़ रुपये की राशि की मांगने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जानें, क्या था पूरा मामला
कपूरथला के बस स्टैंड रोड पर स्थित मोबाइल शोरूम पर सुबह लगभग साढ़े 10 बजे 2 अज्ञात बदमाश बाइक पर आए और आते ही शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे शोरूम के शीशे टूटे हैं। इस घटना में कोई जानी नुकसान से बचाव रहा है। हालांकि पूरा घटनाक्रम शोरूम पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। दोनों बदमाश शोरूम के सामने गली में अपनी बाइक खड़ी कर पैदल शोरूम तक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
एक शीर्ष पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने 32 बोर के असलहा से लगभग 15-16 राउंड फायर किए। मौके से लगभग 15 खोल बरामद हुए हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। हमलावरों ने अपने मुंह ढंके हुए थे और वह एक चिट्ठी छोड़कर गए हैं, जिसमें एक हरियाणा के गैंगस्टर सौरव गंदोला का नाम लिखा हुआ है। इस आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच तेज कर दी गई है। यह फायरिंग रंगदारी के लिए की गई है। आरोपियों की ओर से हिंदी में लिखी गई चिट्ठी में एक करोड़ रुपये की मांग की गई है।