वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
एक युवक को 2 महिलाओं दवारा दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई है। इसमें उनका साथ देने वाले जोबनप्रीत सिंह निवासी गांव चन्नणविंडी और बूटा निवासी गांव तलबण जालंधर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। फिलहाल अभी दोनों आरोपी फरार है। उनकी तलाश के लिए छापामारी की जा रही है। इस बात की पुष्टि, पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने की। मामला, जिला कपूरथला के एक क्षेत्र से जुड़ा है।
यह था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कपूरथला के गांव दंदूपुर में 1 युवक को 2 महिलाओं ने फोन कर मिलने के बहाने घर बुलाकर युवकों से अश्लील वीडियो बनवाने के बाद ब्लैकमेल कर उससे 5 लाख रुपये मांगे। रुपये न देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी है। वीडियो बनाने वाले युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की। उसके पर्स से 7 हजार रुपये व उसके गूगल पे अकाउंट से 54 हजार रुपये जबरदस्ती ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और मामले की शिकायत पुलिस को दी।
Add reaction |