वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
कांजली रोड पर चूहड़वाल चुंगी के समीप ई-रिक्शा पलटने से 4 महिलाओं समेत 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में एक 3 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। 4 घायलों को इलाज के लिए उनके परिजन सिविल अस्पताल कपूरथला ले आए। जबकि 2 अन्य घायल महिलाओं को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हादसे की वजह ई-रिक्शा में ठूस-ठूस कर सवारियों को भरा हुआ। किसी ऊंची जगह पर संतुलन बिगड़ गया तो बड़ा हादसा हो गया।
घायलों की पहचान तथा दुर्घटना की रही यह असल वजह
घायलों की पहचान 3 वर्षीय बच्ची रीत, प्रकाशो, मोहन लाल, सोनिया, बलविंदर कौर, जसवीर कौर सभी निवासी गांव कांजली के रूप में हुई है। घायल बुजुर्ग महिला प्रकाशो ने बताया कि वह अपने पति मोहन लाल व रिश्तेदारों बलविंदर कौर, जसवीर कौर, सोनिया, उसकी 3 वर्षीय बेटी रीत के साथ शहर किसी निजी काम से आई थी। जब वह ई-रिक्शा पर सवार होकर वापिस अपने गांव लौट रही थी तो ई-रिक्शा चालक ने चूहड़वाल चुंगी के समीप सवारियां चढ़ाने की लालच में ई-रिक्शा को सड़क किनारे कच्ची सड़क पर उतार दिया। जिस कारण ई-रिक्शा बेकाबू होकर पलट गया। वह सभी सड़क किनारे गिर पड़े और ई-रिक्शा भी उन पर आ पलटा। जिससे वह सभी घायल हो गए।