वरिष्ठ पत्रकार.फगवाड़ा (कपूरथला)।
पंजाब के फगवाड़ा में सड़क हादसे में एक एनआरआई सहित 2 की मौत हो गई। एनआरआई युवक दिलप्रीत ऑस्ट्रेलिया से 10 साल बाद पंजाब लौटा था। इससे पहले कि वह लुधियाना अपने घर पहुंच पाता, फगवाड़ा में सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। इस हादसे में दिलप्रीत के साथ ऑस्ट्रेलिया से लौटी उसकी मां गुरिंदर कौर घायल हुई है। इस हादसे में अमृतसर निवासी टैक्सी चालक की भी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिलप्रीत सिंह और उसकी मां गुरिंदर कौर ऑस्ट्रेलिया से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से लुधियाना जाने के लिए उन्होंने टैक्सी हायर की थी। फगवाड़ा के पास हाईवे पर फ्लाईओवर के ऊपर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय टैक्सी की ट्रैक्टर के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एनआरआई दिलप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल महिला और टैक्सी चालक को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान टैक्सी चालक की भी मौत हो गई।
थाना सिटी पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।