वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
झुग्गियों में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। वाक्यात, पंजाब के कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर आरसीएफ के बाहर बनी झुग्गियों का बताया जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगाई या फिर लगी है, इस बारे कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस तथा प्रशासन की टीम अलग-अलग पहलू पर काम करने के लिए जुट गई। सूत्रों से इस बात की पुष्टि हुई है कि आग किसी शरारती ने जानबूझकर लगाई।
उधर, पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां उपयोग में लाई गई। फायर ब्रिगेड कपूरथला कार्यालय के अनुसार आग के बारे प्रशासन को रात लगभग सवा 12 बजे सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर फायर अधिकारी रविंदर कुमार की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
यह भी जुटे थे बचाव कार्य में
बताया जा रहा हो कि आग पर काबू पाने के लिए कपूरथला फायर ब्रिगेड के अलावा आरसीएफ, सुल्तानपुर लोधी तथा करतारपुर से भी फायर गाड़ियां मांगनी पड़ी। एक दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, उनकी टीम तथा पुलिस टीम ने संयुक्त तौर पर बचाव कार्य का ऑपरेशन चलाया है। इस घटना में रेल कोच फैक्टरी परिसर के बाहर बनी लगभग 150 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं।