BREAKING—यह हादसा बना काल…………3 ने तोड़ा दम………25 घायलों का चल रहा अलग-अलग अस्पताल में इलाज, जानिए, हादसे की क्या रही असल वजह

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

संगत से भरी बोलेरो पिकअप और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कुछ बच्चों और महिलाओं समेत करीब 25 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, पिकअप सवार लोग जिला तरनतारन के गांव नंगली के रहने वाले हैं और श्री आनंदपुर साहिब से माथा टेकने के बाद गांव लौट रहे थे और रास्ते में फत्तू ढींगा से मुंडी मोड़ पर वरना कार से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। 

मृतकों की पहचान


अमरीक कौर और गुरमीत कौर और कार चालक गुरप्रीत सिंह गोपी सुल्तानपुर लोधी के रहने वाले है। जबकि, घायलों में किरणदीप कौर, कुलवंत कौर, पूजा, सुमनदीप सिंह, अभिजीत, हरचरण सिंह, हरजिंदर कौर, मनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, सीरत, गुरजीत, परनीत, शिवजोत सिंह, हरप्रीत कौर, गीता, सुमित, गुरजोत, अमनप्रीत सिंह सिमरनजीत कौर, अर्जुन सिंह, सुमनप्रीत, सनप्रीत कौर, गुरप्रीत सिंह, कुलविंदर कौर आदि शामिल हैं। 2 बच्चों सहित कुछ अन्य मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अमृतसर रेफर किया गया है। 

100% LikesVS
0% Dislikes