वरिष्ठ पत्रकार.सुल्तानपुर लोधी(कपूरथला)।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से गर्म कपड़े बेचने वाले युवक को तीन नकाबपोशों ने जख्मी कर लूट लिया। आरोपी मारपीट कर कश्मीरी युवक से 12 हजार की नकदी व 35 हजार रुपये कीमत के गर्म कपड़े लूटकर फरार हो गए। हालांकि सुल्तानपुर लोधी की पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। वहीं, जिस जगह पर वारदात हुई है, उसकी थाना सीमा को लेकर भी पुलिस असमंजस में है। जख्मी को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया गया है।
पीछे से वार किए
सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में उपचाराधीन मोहम्मद शफी खोजा निवासी कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) ने बताया कि वह सर्दियों में गर्म कपड़े बेचने का काम करता है। वह आज शनिवार की सुबह गर्म कपड़े बेचने के लिए पैदल ही गांव शाह वाला अंदरीसा जा रहा था। तभी रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन नकाबपोश युवक आए और आते सार ही उन लोगों तेजधार हथियार से उसके सिर पर पीछे से वार शुरू कर दिए। जिससे वह जख्मी हो गया।
इतने की हुई लूट
हमलावरों ने 12 हजार रुपये की नकदी और करीब 35 हजार रुपये कीमत के गर्म कपड़े का थैला लूट लिया। उसे जख्मी हालत में उसके साथियों ने सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। हालांकि जिस जगह वारदात हुई है, उसकी थाना सीमा को लेकर थाना सुल्तानपुर लोधी और थाना कबीरपुर की पुलिस असमंजस में है।
क्या कहती है पुलिस
थाना कबीरपुर के एसएचओ मनजीत सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र थाना सुल्तानपुर लोधी के अधीन आता है। फिर भी पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं। वहीं, थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ हर गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें मामला कुछ संदिग्ध भी प्रतीत हो रहा है।