HIGH-फाई LIFE STYLE के लिए नशे के धंधे में उतरा ‘STUDENT’..करोड़ो की हेरोइन सहित गिरफ्तार

ARREST IMAGE BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।

जिला पुलिस ने एक बीए-प्रथम साल के छात्र को साथी के साथ आधा किलो हेरोइन की खेप समेत गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़े दोनों आरोपियों से हेरोइन के अलावा एक पिस्टल 7.65 एमएम और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपियों का बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। थाना सुल्तानपुर लोधी के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अदालत में पेश करके दोनों आरोपियों का दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

देसी पिस्टल तथा कारतूस भी बरामद

सीआईए कपूरथला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि डीएसपी-डी परमिंदर सिंह, डीएसपी-सुल्तानपुर लोधी गुरमीत सिंह, टेक्निकल सेल इंचार्ज एएसआई चरणजीत सिंह और सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह के नेतृत्व में एएसआई केवल सिंह पुलिस बल के साथ लिंक रोड गांव भौर के समीप गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आते दिखाई दिए, जोकि पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगे तो पुलिस टीम ने पीछा करके उन्हें दबोच लिया। दोनों ने पूछताछ में अपना नाम नवदीप सिंह उर्फ जोबन और जसकरण सिंह उर्फ करण निवासी गांव फरीदेवाल थान मक्खू जिला फिरोजपुर बताया। तलाशी दौरान दोनों से 250-250 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्टल 7.65 एमएम, पांच कारतूस और बाइक बरामद हुआ। 

2 दिन का पुलिस रिमांड

एसपी ने बताया कि जोबन गुरु नानक कालेज फिरोजपुर का बीए-प्रथम साल का छात्र है और हाई फाई लाइफ स्टाइल के लिए नशे के धंधे में उतर आया। जबकि करण बारहवीं पास है और खेती करता है। उनकी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की प्रबल संभावना है।

Add reaction
100% LikesVS
0% Dislikes