KAPURTHALA–आग लगने से 150 झुग्गियां खाक………. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

रेल कोच फैक्टरी के बाहर सड़क किनारे स्थापित झुग्गियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद कपूरथला फायर ब्रिगेड, आरसीएफ फायर ब्रिगेड और सुल्तानपुर लोधी से आई गाड़ियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 


हालांकि अभी आग लगने का कारण मालूम नहीं हो सका है लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम और  थाना की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रही है। बताया जा रहा है कि आरसीएफ के बाहर लगभग 150 झुग्गियां हैं। जिनमें आग लगने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि यहां पिछले वर्ष भी आग लगने की घटना घटी थी।    

100% LikesVS
0% Dislikes