KAPURTHALA–जंगल से मिला क्षत-विक्षत शव……POLICE देख रह गई दंग, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

एक युवक का शव जंगल में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारी ने की। बताया जा रहा है कि शव का चेहरा बुरी तरह से जला था और हाथ-पैर दोनों किसी कपड़े से बंधे थे।  पहचान के लिए प्रदेश के सभी थाना में अलर्ट कर दिया गया है। मामला, पंजाब के जिला कपूरथला से जुड़ा है। 


पुलिस अधिकारी के अनुसार गांव खजुरला निवासी मनदीप सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम वह रोजाना की तरह सैर करने बेईं पुल की तरफ गए थे। जहां उन्होंने जंगल में कुछ हिरण और जंगली कुक्कड़ भी देखें लेकिन जब वह बेईं पुल की तरफ गए, जहां पानी की निकासी के लिए एक जगह बनी हुई है वहां देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा था।
ध्यान से देखा तो मृत व्यक्ति के दोनों हाथ-पैर कपड़े से बंधे थे और लाश का चेहरा पूरी बुरी तरह से जला हुआ था। चेहरे की हड्डियां ही दिखाई दे रही थी। शव को शवगृह में रखवा दिया है।


पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक की उम्र 35-40 साल करीब है। शव की पहचान के लिए आसपास हाईवे पर ढाबे वालों से पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। 

100% LikesVS
0% Dislikes