वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
वाशिंगटन स्टेट की वैंकूवर सिटी में पंजाबी युवक की गोली लगने से मौत हो गई। वह लुटेरों से भिड़ गया था, जिस वजह से यह घटनाक्रम हुआ। पीछे भारत के प्रांत पंजाब के जिला कपूरथला का रहने वाला है। परिवार में मातम का माहौल छा गया। शव भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय से पीड़ित परिवार ने अनुरोध किया। अब देखना होगा कि यह संभव हो पाता है कि नहीं।
परिवार के अनुसार 30 वर्षीय नवजोत सिंह अभी कुंवारा था और शुरू से ही विदेश में सेटल होने का सपना संजोए हुए थे। वह लंबे अर्से से विदेश जाने का प्रयास कर रहा था और बीते साल ही वह अमेरिका गया था। वहां पर वह वाशिंगटन स्टेट के शहर वैंकूवर स्थित एक गैस स्टेशन पर काम कर रहा था। स्टोर पर काम करते समय लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए उसे गोली मार दी। नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। मृतक के परिजनों ने राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात करके मृतक की देह भारत लाने की गुहार लगाई है।
संत सीचेवाल ने जताई चिंता
राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने विदेश धरती पर पंजाबियों की हत्याओं की घट रही घटनाओं पर गहरा दुख जताया है। संत सीचेवाल ने पंजाबी युवा पीढ़ी को हाथ जोड़कर विनती की है कि वह अपने वतन में माता-पिता के पास रहकर काम करें और यहीं पर तरक्की करें।