KAPURTHALA BREAKING..यहां से पकड़ी गई इतने करोड़ की हेरोइन……पुलिस टीम के देखकर उड़ गए होश…।

CRIME SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।

जिला पुलिस ने एक किलो हेरोइन की खेप, 90 हजार की ड्रग मनी लेकर आ रहे एक ​इनोवा सवार ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी टैक्सी ड्राइवरी की आड़ में नशा तस्करी का धंधा करता था। सीआईए स्टाफ कपूरथला ने थाना ढिलवां पुलिस के साथ आरोपी को गश्त के दौरान काबू करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने प्रेस कांफ्रेंस दौरान अहम खुलासे किए हैं।

एसएसपी ने किया इस बात का बड़ा खुलासा

एसएसपी ने बताया कि एसपी-डी सरबजीत राय, डीएसपी-डी परमिंदर सिंह और सीआईए स्टाफ कपूरथला के इंचार्ज जरनैल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ ढिलवां के समीप गश्त कर रहे थे। इस दौरा अनमोलप्रीत सिंह निवासी मेन बाजार थाना जमशेर जालंधर सफेद इनोवा क्रिस्टा कार लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने गाड़ी कच्चे रास्ते पर उतार ली। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर पीछा करके उसे दबोच लिया। जब उसकी कार की तलाशी ली तो अंदर से एक किलो हेरोइन, 90 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। 

पहले भी दर्ज है केस

एसएसपी ने बताया कि आरोपी 12वीं पास है और टैक्सी ड्राइवरी करता है। ड्राइवरी की आड़ में ही नशा तस्करी का धंधा करता है और अमृतसर से नशे की खेप लेकर आ रहा था। एसएसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी एक केस जालंधर में दर्ज है। थाना ढिलवां में आरोपी के ​खिलाफ केस दर्ज करके अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया है। इस दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

100% LikesVS
0% Dislikes