KAPURTHALA BREAKING……ये देखों मॉडर्न जेल का हाल…..हवालाती जान बचाने की मांगता रहा भीख, सुरक्षाकर्मी सरेआम देखते रहे तमाशा….घायल अस्पताल में है उपचाराधीन

PRISONER PARAMJIT SINGH INJURED ADMITTED AT KPT GOVT.HOSP.

वरिष्ठ पत्रकार एमके.सोनी.कपूरथला।

पंजाब की जेलों का हाल काफी बुरा है, खासकर मॉडर्न जेलों का हाल तो आम जेल से भी बदतर हो चुका है। ताजा मामला, केंद्रीय मॉडर्न जेल (कपूरथला) से जुड़ा है। वहां पर एक हवालाती पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों की कुल संख्या 6 बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एनडीपीएस केस में बंद हवालाती परमजीत सिंह ने उन्हें कैंटीन से सामान देने से मना किया था, गुस्से में आकर हमला कर दिया गया। हमला कड़े के साथ किया गया। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी गई, जबकि, घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। शरीर के कई हिस्सों से वह चोटिल होने की बात सामने आई। 

उधर, जेल प्रशासन पर इस बात का भी आरोप लगा है कि यह सारा घटनाक्रम जेल प्रशासन के सामने हुआ, जबकि, सुरक्षा कर्मी पास में खड़े तमाशा देखते रहें। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर फिलहाल, जेल प्रशासन की तरफ से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई। पता चला है कि मामला शीर्ष अधिकारियों के समक्ष पहुंच चुका है। इस पर कभी भी जांच के आदेश जारी किए जा सकते है। 

क्या था पूरा मामला, जानिए, इस विस्तृत रिपोर्ट में….?   

मॉडर्न जेल में एनडीपीएस एक्ट में बंद हवालाती परमजीत सिंह निवासी रायपुर गुजरां ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा भुगत रहा है और जेल की कैंटीन में काम करता है। सुबह साढ़े 11 बजे जब वह कैंटीन बंद करके जाने लगा तो वहां पर अचानक छह लोग आए और उससे सामान मांगने लगे। जब उसने कैंटीन बंद होने का हवाला देते हुए सामान देने से इंकार कर दिया तो उन लोगों ने अपने हाथों में पहने हुए कड़े से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes