वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
जीटी रोड पर गांव चाचोकी के निकट भीषण सड़क दुर्घटना हो गया। एलपीजी टैंकर, पीआरटीसी बस व कार बुरी की आपसी टक्कर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कार में भूपेंद्र सिंह अपने 5 पारिवारिक सदस्यों के साथ पिहोवा से फगवाड़ा की तरफ आ रहे थे तो जीटी रोड पर चाचोकी के निकट पटियाला से कपूरथला जा रही सरकारी बस को क्रॉस करते हुए बस की चपेट में आ गए और उनकी कार पलट गई।
भूपेंद्र सिंह के अनुसार सरकारी बस को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार एलपीजी टैंकर ने टक्कर मारी, जिसके चलते उनकी कार सरकारी बस की चपेट में आ गई। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जानी नुकसान से उनका बचाव रहा परंतु कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। उधर, एलपीजी टैंकर चालक इंद्रजीत ने बताया के वह लालड़ू से जालंधर की तरफ जा रहे थे कि चाचोकी के निकट आगे जा रही सरकारी बस द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से उनके टैंकर की बस के साथ टक्कर हो गई। 3 गाड़ियों की हुई भीष्ण टक्कर में जानी नुकसान से बचाव रहा पर कुछ एक लोगों को मामूली चोट लगी हैं।