LOK-SABHA ELECTION 2024— इस कट्टर खालिस्तानी प्रत्याशी के समर्थन में निकाली रैली…….पिता ने कहीं यह बड़ी बात

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 


खडूर साहिब लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अमृतपाल के समर्थन में उनके पिता द्वारा रैली निकाली गई। पिता तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल की देश के संविधान के प्रति टिप्पणी पर वह खुद जवाब देंगे। वह देश के संविधान के अनुसार ही चुनाव लड़ रहे और विरोधियों के झूठे आरोपों पर संगत मतदान से जवाब देगी।

बता दें कि श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमृतपाल सिंह के समर्थन में सोमवार को कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी में रोड शो निकाला गया। इस दौरान बढ़ी संख्या में उनके समर्थक इस रोड शो में शामिल हुए हैं। पिता तरसेम सिंह ने कहा कि भाई अमृतपाल की चुनावी मुहिम शिखर पर है और संगत खुद इसमें अपने आप जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल जेल में पूरी तरह से तंदुरुस्त और जोश से लबरेज है। पिता ने आरोप लगाया कि विरोधी पार्टियां जानबूझकर अमृतपाल के बारे में गलत आरोप लगा रहे हैं। जिसमें उनके संविधान को न मानने की बात भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब वह खुद देंगे। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है। अभी तो वह देश के संविधान के अनुसार चुनाव लड़ रहे है।

100% LikesVS
0% Dislikes