NEWS… किस संत के प्रयासों से एक परिवार की खुशियां लौटी….कितने देर से फंसा था विदेश में….कौन था वो एजेंट, जिसने किया इनके साथ धोखा..पढ़े, खास रिपोर्ट में…?

SANT SICCHAEWAL WITH VICTIM PERSON 16.4.25 IMAGE

एम.के.सोनी.सुल्तानपुर लोधी ( कपूरथला)।

लुधियाना जिले के रहने वाले जगदीप सिंह राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से घर लौट आए हैं। सुल्तानपुर लोधी पहुंचे निर्मल कुटिया ने जगदीप को बताया कि वह वर्ष 2019 में मलेशिया घूमने गए थे। लेकिन उनकी यह विदेश यात्रा उनके लिए उस समय बड़ी मुसीबत बन गई, जब वहां पहुंचने के एक सप्ताह बाद ही उनके पिता और भाई का एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनके पिता की मृत्यु हो गई तथा भाई बुरी तरह घायल हो गया।

6 माह की हुई सज़ा

जगदीप ने बताया कि इन हालातों में उन्हें कुछ समझ नहीं आया और घर के हालात देखकर उन्होंने यहीं रहने का फैसला किया। जिसके बाद उन्होंने वहां एक कंपनी में काम करना शुरू कर दिया और वहां के एजेंट को अपना वीजा बढ़ाने के लिए 2000 डॉलर का भुगतान किया, लेकिन उन्हें इस बारे में तब पता चला जब उन्हें एक छापेमारी के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया और अवैध रूप से रहने के लिए 6 महीने जेल की सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि यह स्थिति उनके लिए ऐसी थी कि एक बार तो उन्हें ऐसा लगा कि उनके लिए सब कुछ खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी तरह अपने परिवार से संपर्क कर उन्हें यह बात बता दी।

भारतीय दूतावास का धन्यवाद

उनके साथ पहुंचे उनके भाई ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने 2 अप्रैल को प्रदीप सिंह खालसा के साथ राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से संपर्क किया। संत सीचेवाल द्वारा की गई तत्काल कार्रवाई के कारण जगदीप 10 अप्रैल को सुरक्षित वापस लौट आया।

पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने एक विधवा और बुजुर्ग मां को उसके बेटे से मिलने के लिए विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया।

100% LikesVS
0% Dislikes