वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
नशे बेचने वाला तस्कर कपूरथला सीआईए स्टाफ के हत्थे चढ़ गया। रामपाल के कब्जे से 3 किलो अफीम, 200 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्टल .32 बोर तथा 5.07 लाख ड्रग मनी बरामद की गई है। उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि वह सरहद पार के तस्करों के लिए काम करता है। पूर्व में आधा दर्जन आपराधिक मामले एनडीपीएस एक्ट के अधीन दर्ज है। कुछ समय पहले जेल से जमानत पर रिहा हुआ। बाहर आकर फिर से तस्करी का धंधा आरंभ कर दिया। यह खेप किस को सप्लाई करने जा रहा था पता लगाया जा रहा है। इस पार उसके संपर्क में कौन-कौन लोग है, काफी बारीकी से पता लगाया जा रहा है, ताकि, उन सबको इस केस में गिरफ्तार किया जा सकें।
C.I.A स्टाफ के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रामपाल फिर से नशे का धंधा कर रहा है। उसके सरहद पार के तस्करों की बातचीत का प्रमाण भी मिला है। किसी को आगे नशा सप्लाई करने के लिए अपनी कार में सवार में होकर जा रहा है। पुलिस उक्त क्षेत्र में नाका लगा लिया। नाका में देखा गया कि सामने से एक कार आ रही है। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो भागने लगा। काफी मुश्तैदी के साथ दबोच लिया गया।
कार की तलाशी ली गई तो बीच में हेरोइन , अफीम , अवैध पिस्टल, 5 जिंदा रौंद तथा 5 लाख ड्रग मनी हासिल हुई। पुलिस ने तस्कर को पकड़ कर थाना ले गई। पूछताछ में कई बातों का खुलासा हुआ। अदालत में पेश किया तथा 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।