PUNJAB–एजेंट्स की करतूत.. कुवैत भेजने की बजाय फंसाया इराक…सींचेवाल के प्रयास से हुई 2 पंजाबियों की घर वापसी

SANT SINCCHAEWAL WITH VICTIM'S RETURNED INDIA

इराकी कंपनी ने बना रखा था बंदी ; कठिन मेहनत के बावजूद नहीं मिलती थी खाने को रोटी

वरिष्ठ पत्रकार एम.के सोनी. सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)।

खाड़ी देशों में भारतीयों को आ रही मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन उन पर दुखों के पहाड़ टूटते रहते हैं। जालंधर जिले के पत्तर कलां के गुरप्रीत सिंह और सोढ़ी राम अपनी घर की गरीबी खत्म करने के लिए कर्जा उठा कर साल 2024 के दौरान कुवैत रवाना हुए थे। ट्रैवल एजेंटों द्वारा उन्हें कुवैत भेजने की बजाय इराक में फंसा दिया गया। जहां उन्हें एक कंपनी में बंदी बना लिया गया और भूखा रखा गया। उन्होंने बताया कि इराक में उनका एक दिन बिताना भी एक साल बिताने के बराबर था। वापसी के बाद दोनों पंजाबी युवाओं ने कहा कि अगर राज्यसभा सदस्य और पर्यावरण प्रेमी संत बलवीर सिंह जी उनकी मदद न करते तो उनके लिए उस कंपनी के जाल से बाहर आना नामुमकिन था।

कठिन मेहनत …फिर भी नहीं मिलती थी पगार

निर्मल कुटिया सुलतानपुर लोधी परिवारों सहित पहुंचे गुरप्रीत सिंह और सोढ़ी राम ने बताया कि उन्होंने कर्जा लेकर कुवैत जाने के लिए ट्रैवल एजेंटों को 1 लाख 85 हजार रुपए दिए थे, जिसका ब्याज चुकाना भी उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि इराक में कठिन मेहनत करने के बावजूद उन्हें तनख्वाह नहीं दी जाती थी, न ही इलाज करवाया जाता था और न ही खाने को दो रोटियां दी जाती थीं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वापसी के समय कंपनी ने उनकी तनख्वाह की बजाय उनसे कई तरह के पेपर्स पर दस्तखत करवा लिए थे ताकि वह अपनी सुरक्षा कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि वे वापसी की उम्मीद छोड़ चुके थे।

संत सीचेवाल जी का धन्यवाद

गुरप्रीत सिंह और सोढ़ी राम ने नम आंखों से संत सीचेवाल जी का धन्यवाद किया, जिनकी मदद से उनकी घर वापसी संभव हो पाई। गुरप्रीत और सोढ़ी राम के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उन्होंने 15 मार्च को राज सभा सदस्य संत सीचेवाल से संपर्क किया था और 28 मार्च को उनके अपने वापस भारत लौट आए। उन्होंने यह भी बताया कि गरीबी और बहुत कम पहुंच होने के कारण उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

 किसी सूझबूझ वाले व्यक्ति की मदद जरूर लें–संत सींचेवाल

राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह ने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की बदौलत ये भारतीय महज 14 दिनों में वापस लौट आए हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास की प्रशंसा करते हुए कहा की वे लगातार चुनौतीपूर्ण स्थितियों से भारतीयों को निकालकर भारत वापस भेजने का काम कर रहे हैं। संत सीचेवाल ने फिर पंजाब के लोगों, खासकर गरीब तबके से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे अरब देशों में जाने से पहले किसी सूझबूझ वाले व्यक्ति की मदद जरूर लें। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे ठग और फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

अभी भी फंसे है दर्जन से अधिक भारतीय इराक में-पीड़ित

इराक से वापस लौटे गुरप्रीत सिंह और सोढ़ी राम ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उस कंपनी में दर्जन से अधिक भारतीयों को एजेंटों द्वारा फंसाया गया है। वहां फंसे भारतीयों को वापस लौटना बहुत कठिन हो रहा है, क्योंकि कंपनी उनके पासपोर्ट अपने पास रख लेती है। संत सीचेवाल ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि ऐसी कंपनियां जहां अपने कर्मचारियों पर शारीरिक उत्पीड़न करती हैं, वहीं वे उन्हें तनख्वाह न देकर उनकी आर्थिक लूट भी कर रही हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि बाकी बचे भारतीयों को भी जल्द से जल्द वापस लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।

100% LikesVS
0% Dislikes