PUNJAB….कैसे भाग गए सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्र से 8 मरीज…… कौन है इसका जिम्मेदार…एसएमओ के किस बयान ने कर दिया हैरान….?

NAVJIWAN DRUG ADDICTION CENTRE (KAPURTHALA)

M.K.SONI.CHANDIGARH.

कपूरथला के सिविल अस्पताल के अधीन नशा छुड़ाओ केंद्र से नशा छुड़ाने वाले 8 मरीज भाग गए। यह घटना ठीक उस समय हुई, जब प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर खुद की पीठ थपथपाई थी। अब हाल की घटना ने सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। उधर, अस्पताल की एसएमओ का हैरानजनक बयान सामने आया है कि उनके मुताबिक, तोड़ लगने की वजह से ऐसा हुआ। हम किसी को बाध्य रखने के लिए मजबूर नहीं कर सकते है। फिर भी पूरे प्रकरण की जांच करवा लेते है। ऐसे में एक बात तो साफ हो जाती है कि अस्पताल इस पूरे मामले के लिए जिम्मेदार है तथा इस विषय पर जांच होना भी चाहिए। 

यह था पूरा मामला

दरअसल, शुक्रवार की बीती रात लगभग 8 मरीज अस्पताल परिसर से भाग जाते है। जब उनके परिवारों को इस बारे पता चलता है तो काफी चिंतित हो जाते है। सभी इकट्ठा हो कर सिविल अस्पताल के एसएमओ तथा नशा छुड़ाओ केंद्र के प्रभारी पास पहुंच जाते है। उन्होंने परिवार को दिलासा दिया है कि वे जल्द ही उन्हें ढूंढ लेंगे। इधर, मामला मीडिया के पास पहुंचा तो अस्पताल प्रशासन से लेकर चंडीगढ़ मुख्यालय भी हरकत में आ गया। सूत्रों से पता चला है कि इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए गए।   

क्या दिया प्रभारी ने अपना बयान…जानिए, खास रिपोर्ट में…?

नवजीवन केंद्र के इंचार्ज डॉ. अमन सूद ने बताया कि यहां से 7-8 युवक भागे हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि इसमें कहां लापरवाही हुई है। केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड व एक स्टाफ नर्स तैनात होते हैं। यदि स्टाफ की लापरवाही सामने आई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, एसएमओ डॉ. इंदु बाला ने कहा कि इन लोगों को स्वेच्छा से रखा जाता है। फिर इस मामले की जांच की जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes