PUNJAB—गायों को लेकर 2 पक्षों में हुई झड़प,चले खंडे-तेजधार हथियार, SEA VIDEO 

BREAKING NEWS CREDIT BY SNE NEWS

M.K. SONI.फगवाड़ा:

शहर के अर्बन स्टेट के अधीन आती सीआरपी कॉलोनी के फ्लैटों में रहने वाले 2 पक्षों में खूनी झड़प हो गई। मिली जानकारी अनुसार फ्लैटों के बाहर बने पार्क में एक तंबू लगा हुआ है और उसमें गायें रखी हुई हैं। इन गायों को लेकर साथ के पड़ोसियों को परेशानी हो रही थी। जिसको लेकर उन्होंने मोहल्ले के पार्षद को लिखित शिकायत दी और निगम की टीम द्वारा आकर उस तंबू को ढहा दिया गया। इस बात को  लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। घटना को लेकर  हाथ में खंडे और तेजधार से जमकर हमला किया गया। 

घटना में घायल महिला ने आरोप लगाए हैं कि यह सारा काम एक निजी चैनल के पत्रकार के कहने पर ही हुआ है। इस पूरे मामले की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। पीड़ित महिला ने अपने मोहल्ले के पार्षद के घर वालों पर भी आरोप लगाए हैं कि यह सब कुछ लड़ाई का कारण पार्षद के कहने पर हो रहा है। महिला ने बताया कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट करके कपड़े तक फाड़ दिए गए और मेरी इज्जत को भी हाथ डाला। घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। इसके बाद जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी।

100% LikesVS
0% Dislikes