वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
कपूरथला के शेखूपुर क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के बाहर बनी मोबाइल तथा घड़ियों की 2 दुकानों में देर रात पीछे की दीवार तोड हज़ारो रुपए के सामान चोरी करने की घटना घटी है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस तथा पीसीआर ने टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी अमरीक सिंह ने बताया कि दुकान के पीछे स्कूल ग्राउंड से दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।

जानिए, कितने का सामान हुआ चोरी
शेखूपुर में सरकारी स्कूल के बाहर स्थित अमृत वॉच कंपनी तथा अमृत मोबाइल के मालिक परमिंदर सिंह ने बताया कि रात वह हमेशा की तरह दुकान बंद कर गए थे। सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो देखा अंदर सामान बिखरा हुआ था। और पीछे स्कूल की ग्राउंड की तरफ से दीवार टूटी हुई थी। देर रात किसी अज्ञात चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे और लगभग 50 हज़ार रूपये के मोबाइल तथा अन्य समान चोरी किया है।
CCTV कैमरे की जांच और लोगों से पूछताछ जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस तथा PCR टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी अमरीक सिंह ने बताया कि दुकानदार ने एक बुजुर्ग चौकीदार रखा हुआ है। यह भी उक्त दुकानों के बाहर ही था। लेकिन चोरी की घटना का उसे पता नहीं लगा। अमरीक सिंह ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरे की जांच और लोगों से पूछताछ की जा रही है।