PUNJAB BREAKING..किस दरिया में डूब गए 4 युवक…..अब तक कितनों की हो चुकी है मौत…जानिए, इस खास रिपोर्ट में….?

RESCUE OPERATION BY NDRF TEAM AT BYAS DRYA 1

एम.के.सोनी.कपूरथला। 

RESCUE OPERATION BY NDRF TEAM AT BYAS DRYA 2

बैसाखी पर्व पर गांव बेरोवाल के नजदीक ब्यास दरिया में नहाने गए चार नवयुवकों के डूबने का मामला सामने आया है। इनमें से कड़ी मशक्कत से बचाए गए दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फत्तूधींगा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसकी पुष्टि थाना फत्तूधींगा की एसएचओ सोनम दीप कौर ने करते हुए बताया कि दो नवयुवकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल कपूरथला में भेज दिया है। जबकि दो अन्य नवयुवकों की तलाश के लिए गोताखोर लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

सोनमदीप ने यह भी बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं, दूसरी तरफ रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल में भेजे गए नवयुवको बारे ड्यूटी पर तैनात डॉ. सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि दोनों नवयुवक जब अस्पताल में लाये गए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉ बिंद्रा ने यह भी बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से कोई कार्रवाई न करने के बारे में लिखकर देने के बाद दोनों मृतकों के शव उन्हें सौंप दिए हैं। 

मृतकों की पहचान 17 वर्षीय अर्शदीप सिंह तथा जसपाल सिंह दोनों निवासी गांव पीरेवाल के रूप में हुई है। जबकि विशाल और गुरप्रीत सिंह दोनों निवासी गांव पीरेवाल की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक फत्तूधींगा पुलिस की टीम तथा गोताखोरों की टीम की ओर से ब्यास दरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

100% LikesVS
0% Dislikes