PUNJAB BREAKING…सड़क पर बिखरा था खून…..हादसे में चली गई मासूम सहित 3 की जान, चारों तरफ है चीख-पुकार

ROAD ACCIDENT SNE FRESH IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

सड़क पर बिखरा था खून, तड़प-तड़प कर एक मासूम सहित 3 जिंदगियों ने दम तोड़ दिया। मंजर था पंजाब के जिला कपूरथला के फगवाड़ा में स्थित फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर स्थित गांव जगतपुर का था। बताया जा रहा है कि दुर्घटना की वजह एक मिनी बस व बाइक रेहड़े में भीषण की आपसी टक्कर हो जाना था।  हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि डेढ़ साल की बच्ची सहित 2 जख्मी बताए जा रहे है। हादसे की वजह घनी धुंध बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन की अलग-अलग टीम हादसा स्थल पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल दाखिल किया गया, जबकि, मृतकों के शव सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए गए। इस बात की पुष्टि, जिला शीर्ष अधिकारी ने कर दी है। 

गांव विर्क के रहने वाले रामपाल ने बताया के बलवीर कॉलोनी होशियारपुर के निवासी उनके रिश्तेदार गरीबदास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें मिले बाइक रेहड़े पर सवार होकर आए थे। सुबह ये लोग जब वापस होशियारपुर जा रहे थे तो गांव जगतपुर के निकट इनके बाइक रेहड़े की एक मिल की मिनी बस के साथ टक्कर हो गई। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार इस दुर्घटना में गरीबदास, उसकी सास फूलमती व उसके 3 साल के बच्चे मनप्रीत की मृत्यु हो गई। जबकि एक महिला व डेढ़ वर्षीय लड़की गुरप्रीत जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

100% LikesVS
0% Dislikes