वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
यहां पर एटीएम लूट का असफल प्रयास हुआ। वारदात को अंजाम देने वालों की कुल संख्या 2 बताई जा रही है। वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। उनकी हर एक हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। गनीमत रहा कि एटीएम परिसर की लाइट चालू हो गई। इससे घबराएं 2 अज्ञात मौके से फरार हो गए। वारदात पंजाब के जिला कपूरथला के अधीन रेल कोच फैक्ट्री के नजदीक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की बताई जा रही है। बैंक के बड़े अधिकारी की शिकायत पर थाना पुलिस ने 2 अज्ञात के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया। वारदात 2 दिन पुरानी बताई जा रही है। समय अल सुबह का बताया जा रहा है। फिलहाल, वारदात को अंजाम देने वाले किसी भी अपराधी की पहचान पुलिस नहीं कर पाई।
गांव हुसैनपुर पीएनबी ब्रांच के मैनेजर दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके ब्रांच के साथ ही लगे एटीएम को अलसुबह लुटेरों की ओर से तोड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि एटीएम में पड़े कैश का मोई नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि जब लुटेरों ने शटर तोड़ कर अंदर दाखिल होना चाहा तो एटीसी परिसर में लगी लाइट ऑन हो गई और वे घबराकर लौट गए। वहीं, डीएसपी सब- डिवीजन दीप करण सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद थाना सदर में लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करते हुए मामले की जांच की जा रही है।