RAPE–हवस का दरिंदा पिता…….11 वर्षीय बेटी के साथ लगातार 1 माह करता रहा रेप……….स्कूल में हुआ खुलासा, पुलिस ने पकड़ भेजा सलाखों के पीछे

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।

पिता की जमीर, इस कदर बिक जाएगी, शायद इस बात का किसी ने अंदाजा तक नहीं लगाया था। एक हवस के दरिंदे पिता ने अपनी 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया। इस बात का खुलासा , स्कूल में पीड़ित बच्ची ने किया। मां के बयान कथित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि 21 नवंबर को उसे बच्ची के स्कूल बुलाया गया। जब वह स्कूल पहुंची तो बच्ची ने बताया कि आपके जाने के बाद पिता उसके साथ दुष्कर्म करता है। यह सिलसिला लगभग पिछले एक महीने से चल रहा है। उसने यह भी बताया कि पिता ने इस बारे में किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी। कहा कि अगर किसी को बताया तो वह जान से मार देगा और उसकी मां को भी जहर देकर मार देगा।  

100% LikesVS
0% Dislikes