VIRUL VIDEO—बिजली की दुकान में घुसा दी कार, महंगा शीशा तोड़ फरार

CRIME SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

एमके सोनी.सुभानपुर (कपूरथला)।

शुक्रवार को अड्डा सुभानपुर में सुभानपुर के एक व्यक्ति ने जानबूझकर अपनी कार एक बिजली के सामान की दुकान में घुसा दी और दुकान के बाहर लगे शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां से फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार सन्नी बवेजा पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी सुभानपुर ने बताया कि वीरवार की  सुबह 8:30 बजे जब उसने दुकान में खोली तो एक व्यक्ति ने मेरी दुकान में कार घुसाने का प्रयास किया और दुकान के बाहर लगे महंगे शीशे तोड़ दिए और धमकी देकर भाग गया। सन्नी ने बताया कि उसने इसकी सूचना सुभानपुर पुलिस को दे दी है।

इस संबंध में जब थाना प्रभारी सुभानपुर कंवलजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गाड़ी चालक ने भी दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और दोनों पक्षों को शुक्रवार का समय दिया गया है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes