VIRUL VIDEO–हथियार दिखा लूट लिया मोबाइल……आगे जाकर कैद हो गई सीसीटीवी में वारदात

CCTV CAPTURED SNATCHER RIDE BIKE

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला टैगोर नगर का सामने आया है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद बाइक सवार लुटेरों ने नौजवान को घेर लिया। उक्त लुटेरों ने नौजवान के साथ पहले मारपीट की, फिर उससे फोन छीनकर फरार हो गए। घटना वहां गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में बाइक सवार 2 लुटेरे दिखाई दे रहे है। 

वहीं पीड़ित ने घटना की सूचना पीसीआर टीम को दी। मौके पर पहुंचे पीसीआर के सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और एएसआई मंगा सिंह ने कहा कि उन्होंने पीड़ित की शिकायत थाने में दे दी है। वहीं बाबा दीप नगर के रहने वाले पीड़ित रितिक ने बताया उसे रास्ते में बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर घेर लिया और वह उससे फोन मांगने लगे। जब उसने आनाकानी की तो हथियारबंद लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद वह उससे फोन छीन फरार हो गए।

100% LikesVS
0% Dislikes