VIRUL VIDEO—-2 गुटों में टकराव…दातर-तलवारों से एक-दूसरे पर वार….CCTV में कैद हुई वारदात

TWO PARTIES WAR AT CIVIL HOSP. AT KPT 21.3.25

एमके सोनी.भुलत्थ (कपूरथला)।  

कपूरथला की सब डिवीजन भुलत्थ के सिविल अस्पताल में देर रात 2 गुटों में टकराव हो गया जिसमें इमरजेंसी में रखे आईवी, दातर तथा तलवारों से एक दूसरे पर हमला किया गया। इस घटना में कुछ युवकों ने एमरजेंसी का दरवाजा भी तोड़ डाला। वही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीँ यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।  

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भुलत्थ थाना पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। और SMO डॉ. मोहित पॉल की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों पर FIR दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि SHO हरजिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि इस घटना में एक युवक घायल है। और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।  

ये था पूरा मामला

भुलत्थ सिविल अस्पताल के कार्यकारी SMO मोहित पाल के अनुसार बीती रात बेगोवाल में दो युवकों की आपस में लड़ाई हुई थी। दोनों ही युवक साजन वासी निक्की मियाणी व करण वासी लिट्‌टा भुलत्थ के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए थे। रात 10 बजे के करीब सिविल अस्पताल में दोनों पक्षों के 15-20 युवक आ धमके जिनके हाथों में तलवारें, दातर थे। अस्पताल की एमरजेंसी में घुसकर एक पक्ष के युवक का पता लेने आए दोस्त पर तेजधार हथियारों से हमला करना शुरु कर दिया। कुछ युवकों ने अस्पताल के भीतर पड़े आईवी स्टैंड उठा लिए और एक दूसरे पर हमला किया। घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सिविल अस्पताल में तैनात स्टाफ इस घटना से दहशत में आ गया और उन्होंने भागकर अपनी जान बचाइ। युवकों ने अस्पताल के एमरजेंसी दरवाजे का शीशा भी तोड़ दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes