VIRUL VIDEO–यह थी वो वारदात……बयां करने वाले की बात सुन हर कोई रह गया दंग

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

यहां पर एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। वीडियो में बोलने वाले का पता चला है कि रेलवे स्टेशन का स्टेशन मास्टर है। उसके साथ पिस्टल के दम पर लूट कर ली गई। लूट उस समय हुई, जब अपनी ड्यूटी से वापस घर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। मामला, पंजाब के जिला कपूरथला से जुड़ा है। वारदात की सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। पता चला है कि स्टेशन मास्टर रामसेवक पॉल से मोबाइल के अलावा कुछ आवश्यक सामान लूट लिया गया। वारदात को अंजाम देने वालों की कुल संख्या 4 बताई जा रही है। सभी 2 मोटरसाइकिल सवार थे। वारदात को अंजाम देने के उपरांत फरार हो गए। पुलिस इस केस पर हर पहलू के साथ जांच कर रही है।  

..कुछ ऐसे दिया वारदात को अंजाम

स्टेशन मास्टर रामसेवक पॉल जब वह स्टेशन से अपनी ड्यूटी खत्म कर प्लैटिना बाइक (PB-09-Y-7464) पर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान जब वह खैहरा पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो एक बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोका और उनके साथ मारपीट की। बदमाशों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रख दिया और डराकर उनका किट बैग, पर्स तथा रेडमी का स्मार्ट मोबाइल लूट कर ले गए।   

पुलिस की थ्योरी

वहीं DSP सब डिवीजन दीप करण सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर हुसैनपुर चौकी इंचार्ज ASI पूरनचंद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच  शुरू कर दी है। और घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes