आढ़ती पर FIRING मामले के तार अमेरिका से जुड़े हैं……1.5 लाख रुपये में TARGET KILLING की पूरी साजिश रची

SNE NETWORK.KAPURTHALA.


आढ़ती पर फायरिंग मामले के तार अमेरिका से जुड़े हैं। मामला, पंजाब के कपूरथला शहर का है अमेरिका बैठे व्यक्ति ने ही जमीनी विवाद में 1.5 लाख रुपये में टारगेट किलिंग की पूरी साजिश रची। जिला पुलिस ने तकनीकी व सोर्स के आधार पर 4 कथित अपराधियों को गांव संगोजला के अड्डे से गिरफ्तार किया है।थाना सुभानपुर में दर्ज मामले में अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति को भी नामजद किया गया है।

PRESS CONFRENCE में S.P INVESTGATION सरबजीत राय ने बताया कि 29 जून की रात 8 बजे नडाला मंडी से आढ़त की दुकान बंद करके बाइक पर गांव मिर्जापुर आ रहे आढ़ती लखविंदर सिंह मल्ली पर 4 अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी। पुलिस ने पीड़ित के बेटे जसपिंदरजीत सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। ACCUSED IDENTIFIED शरणदीप सिंह उर्फ शरण (24), हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी (25), प्रभजोत सिंह उर्फ प्रभ (27) और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना (24) सभी निवासी गांव संगोजला के रहने वाले हैं।

जानिए, क्या था पूरा मामला…?

मनरूप के रिश्तेदार का आढ़ती लखविंदर सिंह मल्ली के साथ कोई जमीनी विवाद है। जिसके चलते उसने सुपारी देकर टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में से मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पर थाना ढिलवां में पहले से केस दर्ज है। चारों आरोपी नशे के आदी हैं। एसपी राय ने इस बात की पुष्टि की ।

100% LikesVS
0% Dislikes