पंजाब के इस शहर में हुई सरेआम गुंडागर्दी……बस चालक को बदमाशों ने तेजधार हथियार से किया हमला….नकदी ले हुए फरार….पुलिस ने 2 घंटे में पकड़ लिए बदमाश

एसएनई नेटवर्क.कपूरथला।

यहां पर सरेआम बदमाशों की एक घटना सामने आई। मामला पंजाब के जिला कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी का हैं। सारे घटनाक्रम की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी हैं। मामला, शनिवार की बाद दोपहर का बताया जा रहा हैं। इस घटनाक्रम में एक सरकारी बस चालक बुरी तरह से घायल हो गया। हमला करने वालों की कुल संख्या 5 थी। हमलावरों में 4 को गिरफ्तार कर लिया, जबकि, एक फरार बताया जा रहा हैं। मामला थाना में दर्ज कर लिया गया। 

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर लोधी के तलवंडी पुल के समीप बाइक सवार बस कंडक्टर को तीन मोटरसाइकिल सवार 5 बदमाशों ने घेर कर बुरी तरह से पीटा। फिर उसके कैश बैग में रखी 30 हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए। जिसके बाद थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस हरकत में आई और मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस का दावा है कि उन्होंने दो घंटे में मामले को ट्रेस कर 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके 4 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, एक फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जख्मी बस कंडक्टर को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया गया है।

यह था पूरा मामला

जख्मी बस कंडक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले सपनमनप्रीत कौर से 1.6 लाख रुपये उधार लिए थे। जो उसने उसे लौटा भी दिए थे, फिर भी वह उससे और पैसों की मांग करती थी। पैसे देने से मना करने सपन मनप्रीत कौर ने उसको धमकाया था कि वह अब उसे सबक सिखाएगी, जिसकी रंजिश के चलते उसने बदमाश भेजकर लूट की नियत से हमला करवाया है।

100% LikesVS
0% Dislikes