बड़ी खबर…आरसीएफ परिसर में देर रात एक घर में लगी आग..लाखों का सामान जलकर राख

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.कपूरथला। 

रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) परिसर में देर रात एक घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे घर के सामान को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इस आगजनी से जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर के मालिक का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

आरसीएफ कालोनी के क्वार्टर नंबर-598-ई निवासी नवल किशोर मीणा ने बताया कि देर रात लगभग 10:45 बजे उसकी पत्नी बच्चे के लिए दूध गर्म करने उठी जैसे ही उसने दूध गर्म करने के लिए गैस का चूल्हा जलाया तो अचानक आग गैस सिलेंडर को लग गई। आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया, पर फायर ब्रिगेड के लेट पहुंचने के कारण घर का सारा सामान खाक हो गया। बड़ी मुश्किल से परिवार के सदस्यों की जान बच पाई है।

नवल किशोर मीणा ने यह भी बताया कि घर मे लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें स्प्लिट एसी, 2 एंड्राइड मोबाइल, वाशिंग मशीन, प्लास्टिक चेयर्स, किचन का सारा सामान, दो कूलर, फ्रिज, कपड़े, बिस्तर, कुछ कैश, कुछ दस्तावेज समेत अन्य घरेलू सामान राख हो गया।

दिल्ली के एक गुरुद्वारा में लगी भीषण आग

दिल्ली के एक गुरुद्वारा में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें से निकलने वाला धुआं दो किलोमीटर दूरी तक फैल गई। प्राथमिक तौर पर गुरुद्वारा कमेटी तथा वर्करों द्वारा इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा करने में सफलता हासिल नहीं हुई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई। संगत को गुरुद्वारा से बाहर कर दिया गया। भारी मात्रा में लोग गुरुद्वारा के बाहर इकट्ठा हो गए। 

100% LikesVS
0% Dislikes