सुनसान जगह से मिला शव….क्षेत्र में सनसनी, हत्या का दर्ज था मामला……चल रहा था फरार, सास की हत्या का था गुनाहगार, जांच में जुटी पुलिस

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.कपूरथला। 

संदिग्ध परिस्थितियों में अपराधी का शव एक जगह से बरामद हुआ। कथित अपराधी बलविंदर सिंह के खिलाफ अपनी सास की हत्या करने के आरोप में हत्या का मामला दर्ज है। वह कुछ समय से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि अपराधी ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। घटनाक्रम शनिवार का हैं। 

बलविंदर सिंह का एक वीडियो कत्ल से पहले पुलिस के पास पहुंचा था जिसमें वह आत्महत्या करने की बात कह रहा था। पुलिस ने जब नौजवान की लोकेशन को ट्रेस किया तो लोकेशन महिला के घर की मिली। वहां पुलिस को महिला की लाश मिली। पुलिस मृतका के दामाद को तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव मिठड़ा के नजदीक एक नौजवान सड़क के किनारे उल्टियां कर रहा है। पुलिस उसे कपूरथला के सिविल अस्पताल लेकर गई, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बलविंदर सिंह निवासी गांव सराय जटा सुल्तानपुर लोधी के रूप में हुई है।


पुलिस का कहना है की मृतक युवक की बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। जांच जारी है और जो कोई भी आरोपी पाया जाएगा उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौत से पहले वायरल वीडियो में नौजवान द्वारा अपनी पत्नी से तंग होने की बात कही गई थी।

100% LikesVS
0% Dislikes