इन तस्वीरों को देखकर हर किसी की कांप उठेगी रूह…..बेडियो से बंधा युवक नशे की लत से खो बैठा दिमागी संतुलन

सोशल मीडिया पर हुई तस्वीरे के बाद जागा मीडिया-प्रशासन, अब सरकारी खर्च पर होगा इलाज

एसएनई न्यूज़.समराला.लुधियाना।

इन तस्वीरों को देखकर हर किसी की रूह कांप उठेगी। क्योंकि , एक नशा ग्रस्त युवक को उसकी मां ने अपने बेटे की संतुलित हालत बिगड़ जाने की वजह से बेड़ियों से बांध रखा है। अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा है। क्योंकि, उसे अब नशा नहीं मिल रहा है। परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। घर में बाप का साया नहीं है। मां द्वारा घरों में मजदूरी कर कमाए पैसे से घर का पेट पालती है। तस्वीरें लुधियाना के समराला की है। तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई तो मीडिया एवं सिविल-प्रशासन जागा।

भाग सिंह को बेडियों के चुगल से छुड़ाकर सिविल अस्पताल समराला में दाखिल करा दिया। यह कहानी सिर्फ भाग सिंह पर ही नहीं सिमट जाती है , ऐसे कई बच्चे पंजाब में है, जिनकी जवानी को नशे ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। इन तस्वीरों से लगता है कि सीएम का नशा जड़ से समाप्त करने का दावा बिल्कुल ही झूठा साबित होता है। पंजाब में नशा इस कदर युवाओं की नसों में जा चुका है कि उन्हें भीतर ही भीतर खोखला करता जा रहा है। स्थिति यह बन चुकी है कि वे इसके बिना बिल्कुल ही नहीं रह  सकते है। भाग सिंह भी उनमें से एक है। कुछ साल पहले मां चरणजीत कौर के मुताबिक नशेड़ी दोस्तों ने उसे नशा लगा दिया। प्रतिदिन नशा करने लगा। घर से पैसे चोरी कर नशा करता। पैसे नहीं देने पर गांव में बवाल खड़ा कर देता।

नशा नहीं मिलने की वजह से उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया। आखिर, मां को अपनी ममता पर काबू करते हुए इसे बेडियों के साथ बांधने के लिए मजबूर होना पड़ा। किसी ने इसे बेड़ियों से बंधा देखा तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में इसकी तस्वीरें वायरल कर दी। वायरल होने के बाद मीडिया के पन्नों में यह कहानी सुर्खियां बन गई। उसके बाद प्रशासन को जागना पड़ा तथा इसे बेडियों के चुगल से छुड़ा कर समराला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल की तरफ से भाग सिंह का इलाज शुरु कर दिया। दावा किया कि भाग सिंह जल्द ही स्वस्थ होकर एक आम व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत करने लग पड़ेगा। 

50% LikesVS
50% Dislikes