इस सड़क हादसे ने एक हंसता-खेलता परिवार कर दिया तबाह……..पत्नी-बेटी की हो गई मौके पर मौत—अब आंसू बहाने के लिए बचें है बाप तथा माँ

2 कंटेनरों की लापरवाही से हुआ हादसा, मौके से चल रहे है फरार,

पुलिस ने जांच प्रक्रिया का दायरा बढ़ाया…गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित

एसएनई न्यूज़.लुधियाना।

कभी सोचा नहीं था, सड़क हादसे में यह हंसता-खेलता परिवार टूट जाएगा। परिवार में शेष गंभीर रूप से घायल माता तथा उसके बेटे की आंखों में सिर्फ तो सिर्फ आंसू ही बचे है। जिन्हें वे खुलकर बहाना चाहते  है, मगर जख्मों के दर्द ने इन्हें रोक रखा है। पंजाब की आर्थिक राजधानी लुधियाना में एक आल्टो कार को उल्टी दिशा में सामने से आ रहे दो कंटेनरों ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि कार चालक तथा उसकी माता को घायलावस्था में पहले सिविल अस्पताल पहुंचाया।हालत गंभीर होने की वजह से दयानंद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने इस केस में दो अज्ञात चालको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल कथित आरोपी फरार बताए जा रहे है। हादसा लगभग दोपहर को मलेरकोटला रोड पर स्थित गांव गोपालपुर हाईवे का है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया । 

 
 एक खुशहाल परिवार जसपाल सिंह, मां मंजीत कौर, पत्नी अमनदीप कौर, बेटी मवलीन कौर  अपनी आल्टो कार में सवार होकर मलेरकोटला से वापिस लुधियाना घर लौट रहे थे। थाना क्षेत्र डेहलों के समीप गांव गोपालपुर में सामने से उल्टी दिशा में दो कंटेनरों ने कार के बीच जोर से टक्कर मार दी। कार में लगभग सभी कुचलें गए। मौके पर अमनदीप कौर तथा बेटी मवलीन कौर ने दम तोड़ दिया, जबकि खून से लथपथ  जसपाल सिंह, मां मंजीत कौर को स्थानीय नागरिकों की मदद से सरकारी अस्पताल दाखिल कराया गया। 


दयानंद मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) के चिकित्सकों की टीम गंभीर रूप से घायल इन दोनों  मां-बेटा का इलाज कर रही है। उनके मुताबिक दोनों को गंभीर हालत की वजह से आईसीयू में दाखिल किया गया। खून काफी बह गया। हालत काफी खराब है। जिंदगी तथा मौत से दोनों ही संघर्ष कर रहे है। डॉक्टरों की तरफ से इन्हें बचाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। 


पुलिस विभाग के मुताबिक डेहलों एसएचओ सुखदेव बराड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। दोनों अज्ञात चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इन्हें ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी तथा परिवहन विभाग की मदद ली जा रही है। पता चलते कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है। 

50% LikesVS
50% Dislikes