बिना मास्क-सामाजिक दूरियां की सरेआम धज्जियां उड़ाई चन्नी-कोटली ने….ऊपर से पंडाल में जमा कर रखी थी खूब सारी भीड़
कैसा कर्फ्यू, कैसी गाइडलाइन….सब कुछ है बेकार
एसएनई न्यूज़.लुधियाना।
वैश्विक तौर पर कोरोना महामारी का अब तक खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं, विश्व में तीसरी लहर को विशेषज्ञ काफी खतरनाक बता रहे है। कई देश में सुरक्षा के लिहाज़ मुताबिक, एहतियात के तौर पर लॉकडाउन जैसी प्रक्रिया पर काम शुरु कर दिया गया। भारत में भी कोरोना ने फिर अपने पांव पसारने शुरू कर दिए।
केंद्र स्वास्थ्य विभाग ने राज्यों के सचिवों साथ वर्चुअल बैठक दौरान हालात की समीक्षा करने के उपरांत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। पंजाब में तीसरी लहर की वजह से केस काफी संख्या में सामने आ चुके है। स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के बाद सरकार ने सख्ती से पालना नियमों की कड़ाई से पालना करने के निर्देश जारी किए, जबकि, बड़ी हैरान करने वाली बात सामने आई है कि प्रदेश के मुखिया चरणजीत सिंह को इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
लुधियाना में मंत्री गुरकीरत सिंह के हक में रखी रैली दौरान चन्नी-कोटली ने खूब नियमों की धज्जियां उड़ाई।मुंह पर मास्क नहीं नहीं था , इतनी ही नहीं आपस में सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा गया। खुद ही राजनीति रैली बंद करने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगा रहें, जबकि अपनी रैलियों में पंडाल लगाकर काफी संख्या में भीड़ जमा कर रहे है। लुधियाना की रैली ने इस बात के पक्के प्रमाण दे दिए।
अब सवाल उठता है कि प्रदेश का मुखिया ही नियम लागू करने के उपरांत उसकी अनदेखी करता है तो ऐसे में आमजन से क्या उम्मीद रखी जा सकती है। हमारा सुझाव की सीएम साहब , आप संवैधानिक तौर पर उच्च पद पर है, इसलिए नियमों की सख्ती से पालन करके लोगों के समक्ष नई मिसाल कायम करें, ना कि नियमों की धज्जियां उड़ाई जाए।